अर्नब गोस्वामी गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज़ :रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को महाराष्ट् की रायगढ़ पुलिस और मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम ने वर्ली स्थित आवास से गिरफ़्तार किया और साथ ही अर्णब के साथ दो और लोगों फिरोज शेख और नितेश सारदा की भी गिरफ्तारी की,गिरफ़्तारी का कारण बताया गया कि दो साल पुराने केस जो कि 53 साल के एक इंटीरियर डिजाइनर और उनकी मां की आत्महत्या के सिलसिले में की गई। अर्नब को पुलिस अलीबाग थाने लेकर गई है, जहां से कुछ देर में उन्हें स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया।कोर्ट ने उन्हें मेडिकल के लिए भेजा था।अर्नब ने आरोप लगाया है कि उन्हें मुंबई पुलिस ने मारा है।स्पाइनल कॉर्ड में चोट आई है।रिपब्लिक न्यूज चैनल का दावा है कि अर्नब को उस मामले में गिरफ्तार किया गया है,जो पहले ही बंद किया जा चुका है। पुलिस महानिरीक्षक (कोंकण रेंज) संजय मोहिते ने पुष्टि की कि अर्नब गोस्वामी को रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी को अलीबाग पुलिस स्टेशन लाते समय उन्होंने कहा,”मुझे पुलिस ने मारा है।अर्नब गोस्वामी के वकील ने कहा है कि उनकी गिरफ्तारी की जानकारी उनकी पत्नी को नहीं थी और उनके साथ दो पुलिस अधिकारियों ने मारपीट की।साथ ही उनके परिवार के सदस्यों को धक्का दिया गया ,घर को 3 घंटे के लिए बंद कर दिया गया। उनके बाएं हाथ पर खरोंच है और उनके हाथ पर मौजूदा चोट के चलते लगी पट्टी को हटाने की कोशिश भी की गई।”अर्नब गोस्वामी की यह गिरफ्तारी ऐसे वक्त में हुई है, जब उनके खिलाफ टीआरपी स्कैम मामले की जांच चल रही है। कई पत्रकार व वरिष्ठ नेताओ ने इस तरह से गिरफ्तारी की निंदा की @फोर्थ इंडिया न्यूज़

Be the first to comment

Leave a Reply