आईपीएल में अब शामिल होगी 9वीं टीम?

साल 2011 आईपीएल के बाद कोच्चि टस्कर्स को आईपीएल खेलने से प्रतिबंधित कर दिया गया था। तबसे ही बीसीसीआई और कोच्चि टस्कर्स के बीच विवाद चल रहा है। कोच्चि टीम को समझौते की शर्तों का उल्लंघन करने के कारण प्रतिबंधित किया गया था। ऐसे में बीसीसीआई ने कोच्चि टीम को आईपीएल में भविष्य में कभी न खेलने के लिए 153 करोड़ रुपए के नुकसान की भरपाई देने को कहा था। बाद में एक मध्यस्थता पैनल बिठाया गया और उसने कोच्चि टीम के पक्ष में फैसला सुनाते हुए बीसीसीआई को 550 करोड़ रुपए बतौर नुकसान भरपाई देने को कहा।

हालांकि, बीसीसीआई लगातार भुगतान देने में देरी करता रहा, जिसके कारण लगातार ब्याज बढ़ता गया और 18 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज (कंपाउंड इंटरेस्ट) की दर से अब यह रकम 1200 करोड़ रुपए से ऊपर हो गई है। इस मुद्दे को न ही बोर्ड के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी और न ही सीईओ राहुल जौहरी सुलझा पाए हैं। हर दिन के साथ बीसीसीआई पर 75 लाख रुपए चढ़ रहे हैं।

 

read more- CountryCricket