आई सी सी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021, भारत VS न्यूजीलैंड

 साउथ हैम्पटन,19.06.2021,आई सी सी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जा रहा था ,भारत ने इंग्लैंड को उसके घर पर हरा कर सीरीज 3 -1 से जीती थी,जीत कर इस वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करके भारत अब नूज़ीलैण्ड से मैच खेल रहा है। आज बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी दी और ट्वीट कर लिखा, ” दुर्भाग्य से, पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद्द किया जाता है। सुबह 10.30 बजे स्थानीय समय कल से शुरू होगा,एक बार फिर खराब रोशनी के कारण मैच को रोकना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर बॉलिंग ली,भारतीय टीम ने 64.4 ओवर में तीन विकेट पर 146 रन बना लिए थे, फिलहाल विराट कोहली 124 गेंद,4 4 रन बनाकर खेल रहे हैं और रहाणे 79 गेंद, 29 रनों के निजी स्कोर पर थे। दूसरा दिन,भारत का कुल स्कोर 146/3 हुआ, 64.4 ओवर,भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथ हैंपटन में खेला जा रहा है। बारिश के कारण धुला पहले दिन का खेल, नहीं फेंकी जा सकी थी एक भी गेंद। खास बात यह है कि साउथ हैंपटन में फाइनल मैचमें कम संख्या में दर्शकों को अनुमति दी गयी है, इस मैच के लिए 23 जून को रिजर्व डे रखा गया है, कोविड-19 से संबंधित जरुरी सावधानियों इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से चर्चा करने के बाद आईसीसी ने यह फैसला लिया था।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैम्पशर बाउल में खेला जाएगा फाइनल मैचटीम इस प्रकार है :-
भारत प्लेइंग XI : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड प्लेइंग XI : टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (c), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (w), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, नील वैगनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट ।@ फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply