आज आएगा ICAI CA-IPCC मई 2017 का रिजल्ट, ये हैं रिजल्ट देखने के तीन तरीके

ICAI CA IPCC May Result 2017: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) आज (1 अगस्त) चार्टर्ड एकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट सीए- आईपीसीसी मई 2017 का रिजल्ट शाम 6 बजे जारी कर सकता है। इसका रिजल्ट इस icaiexam.icai.org पर जारी किया जाएगा।

पूरे भारत में 430 सेंटर्स पर 2,07577 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया। चार्टर्ड एकाउंटेंट्स-IPCC मई 2017 के साथ साथ इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया एक मैरिट लिस्ट भी जारी करेगा। इस लिस्ट में टॉप 50 स्टूडेंट्स को रखा जाएगा, जो 55 फीसदी से ज्यादा नंबर लाए होंगे।

चार्टर्ड एकाउंटेंट्स-IPCC मई 2017 का रिजल्ट स्टूडेंट्स तीन तरीके से देख सकते हैं। पहला तरीका है एसएमएस करके, दूसरा तरीका है ईमेल के जरिए और आखिरी तरीका है ऑनलाइन।

Read more- NDTV