आठवीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, सैलरी 25 हजार प्रतिमाह

नई दिल्ली| हमारे देश के ज्यादातर युवा सरकारी नौकरी के सपने देखते हैं मगर सिर्फ कुछ लोगों का ही यह सपना पूरा हो पाता है. मणिपुर हाईकोर्ट भी युवाओं को सरकारी नौकरी का मौका दे रही है. मणिपुर हाईकोर्ट ने 8वीं पास के लिए कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए हाईकोर्ट की ओर से विज्ञापन भी जारी किया गया है. हाईकोर्ट की वेबसाइट पर भी इस बारे में जानकारी दी गई है.

8वीं पास के आलावा ग्रेजुएट युवाओं के लिए भी नौकरी का अवसर है. मणिपुर हाईकोर्ट ने अकाउंटेंट और कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए हैं.

हाईकोर्ट ने चपरासी, ड्राइवर, कंप्यूटर ऑपरेटर और अकाउंटेंट के लिए आवेदन मंगवाए हैं. इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 38 वर्ष है. चपरासी और ड्राइवर के लिए मान्यताप्राप्त संस्थान से 8वीं पास होना और कंप्यूटर ऑपरेटर और अकाउंटेंट के लिए ग्रेजुएट होना जरुरी है.

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है वे मणिपुर हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ले सकता है. वहां आवेदन फॉर्म भी उपलब्ध है.

ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह रेलवे द्वारा 1 लाख पदों के भर्ती की खबर भी आई थी. ये पद भी आने वाले महीनो में ही भरे जाएंगे.

read more- India.com