आते ही ट्विटर पर छाईं मलाला यूसुफजई, हर सेकेंड बढ़ रहे हैं सैकड़ों फॉलोअर्स

नई दिल्ली : हाय ट्विटर, जी हां इस एक ट्वीट के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट को ज्वॉइन करने वाली नोबल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ट्विटर पर छा गई है. हर सैकेंड उनके सैकड़ों फॉलोअर्स बढ़ रहे हैं. ट्विटर ज्वॉइन करने के 14 घंटों में ही उनके फॉलोअर्स की संख्या 4 लाख के लगभग पहुंच गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलाला यूसुफजई ने दसवीं पास करते ही ट्विटर पर आ गई है. उन्‍हें फॉलो करने वालों में बिल गेट्स जैसी हस्तियां शामिल हैं. लड़कियों की पढ़ाई के लिए आवाज उठाने वाली मलाला ने अपने ट्वीट में फिर अपने इरादे जाहिर किए.
मलाला के ट्विटर पर आने के कुछ ही घंटों बाद कई ग्‍लोबल लीडर्स उनके फॅालोअर्स की लिस्‍ट में आ गए। कनेडियन पीएम जस्टिन ट्रड्यू, यूनाइटेड नेशंस के जनरल सेक्रेटरी एंटोनिया गुटारेश ने ट्विटर की ओर से भी उनका एक औपचारिक स्‍वागत किया. मलाला को इस समय बिल गेट्स और उनकी पत्‍नी मेलिंडा गेट्स, न्‍यूयॉर्क के पूर्व अटॉनी प्रीत भरारा और कैलिफोर्निया से सीनेटर कमला हैरिस जैसे लोग भी फॉलो कर रहे हैं.
read more- Inkhabar