आनंदपाल एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच के लिए राजस्थान सरकार तैयार

नई दिल्ली (18 जुलाई): राजस्थान की भाजपा सरकार ने आनंदपाल एनकाउंटर की सीबीआई जांच की राजपूत संगठनों की मांग मान ली है। सरकार की ओर से गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंगलवार को इसकी जानकारी दी.

एनकाउंटर की सीबीआई जांच और अन्य मांगों को लेकर राजपूत समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ वार्ता के बाद सरकार ने यह सहमति जताई है। गृहमंत्री कटारिया ने बताया कि सरकार आनंदपाल एनकाउंटर मामले में दर्ज हुई दो एफआईआर को लेकर सीबीआई जांच की अनुशंसा करेगी।

राजपूत सभा के अध्यक्ष गिरिराज लोटवाड़ा ने सरकार से वार्ता के बाद कहा कि सरकार ने उनकी सभी 7 मांगे मान ली हैं। आनंदपाल एनकाउंटर की सीबीआई जांच के साथ बेटी चीनू के भारत लौटने का रास्ता भी साफ हो गया है। लोटवाड़ा ने बताया कि सरकार ने पूरे मामले में सकारात्मक सहयोग के लिए सहमति जताई है। शाम तक जयपुर कूच के 22 जुलाई के आंदोलन को समाप्त करने की अधिकारिक घोषणा की जाएगी।

इससे पहले सोमवार को राजपूत सभा भवन में हुई समाज की सभा में जयपुर कूच का ऐलान किया गया था। इसके बाद भाजपा सरकार बैकफुट पर नजर आई और वार्ता के लिए आमंत्रित करना पड़ा।

 

read more- news24