आम आदमी पार्टी की 31 अक्टूबर से 10 नवंबर तक “महंगाई भगाओ रोजगार बचाओ” सरयू से संगम तक पदयात्रा,

उत्तर प्रदेश, लखनऊ, 13 अक्टूबर 2022 ,आम आदमी पार्टी के निकाय चुनाव संचालन समिति के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने आप सांसद संजय सिंह के ट्वीट का हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी द्वारा “मंहगाई भगाओ रोजगार बचाओ” पदयात्रा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जन्मतिथि 31 अक्टूबर से शुरू होगी जिसका समापन 10 नवंबर को होगा।

सभाजीत सिंह ने कहा कि सरयू से संगम तक की पदयात्रा भाजपा शासनकाल में फैली बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई को लेकर होगी,उन्होंने कहा कि आज महंगाई और बेरोजगारी दो देश की बड़ी समस्याएं हैं, बढ़ती महंगाई से लोगों का घरेलू बजट बिगड़ चुका है और शिक्षित युवाओं में रोजगार न मिलने के कारण उदासीनता बढ़ती जा रही है।

सभाजीत सिंह ने बताया कि सरयू से संगम तक की पदयात्रा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में होगी, उन्होंने कहा कि जनता से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा इस में हिस्सा लेकर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाएं और बताएं कि वर्तमान में वह किस दयनीय अवस्था में जीने पर मजबूर हो चुके हैं, उन्होंने कहा कि आज का युवा भारत का भविष्य है और रोजगार न मिलना उसकी मानसिक और शैक्षिक योग्यता पर प्रश्नचिन्ह लगाता है, जिस वजह से वह मानसिक पीड़ा से गुजर रहा है, सभाजीत सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है कि वह अपना निजी स्वार्थ छोड़कर अब देश हित में भी सही फैसला लेना शुरू कर दें.

#”मंहगाई भगाओ रोजगार बचाओ” पदयात्रा

@ अरुण सिंह चंदेल,फोर्थ इंडिया न्यूज़

Be the first to comment

Leave a Reply