आम आदमी पार्टी ने मुंडका हादसे को लेकर नगर निगम से सवाल पूछा कि क्या फैक्ट्री मालिक का संबंध बीजेपी से ?

नयी दिल्ली,18 मई 2022, नेता दुर्गेश पाठक आम आदमी पार्टी ने मुंडका में हुई आग की घटना को लेकर नगर निगम पर लगाया सवालिया निशान। आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मुंडका में लगी भीषण आग में जो 27 मासूम लोग मरे हैं, उनकी मौत के लिए सिर्फ और सिर्फ बीजेपी शासित एमसीडी जिम्मेदार है।

पाठक ने सवाल किया कि जो मुंडका में आग लगी उसमें लगभग 27 जाने गयी और कुछ लोग घायल हुए थे,आम जनता दिल्ली की जानना चाहती हैं कि यह हादसा क्यों हुआ और क्या हुआ, यह पूरी ईमारत लाल डोरा एक्सटेंशन की ज़मीन पर थी, जैसा की सभी को मालूम है कि यहां इंडस्ट्रियल एक्टिविटी नहीं की जा सकती। क्या नियमों को ताक पर रखकर  लाइसेंस 2016 में किसने दिया और किसको लेकिन लोगो द्वारा सवाल उठे तो लाइसेंस 2017 में निरस्त हुआ , इस प्रकरण के बाद इसे सील कर दिया गया,वैसे नगर निगम के काग़ज़ों में ये बिल्डिंग आज भी सील है,आश्चर्य ,बावजूद इसके इस बिल्डिंग में पीछे से एक छोटा सा रास्ता बनाकर फ़ैक्ट्री में काम कैसे चल रहा था।

@ फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply