आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा को दलित विचारक समझ के पुलिस उठा गई

अक्सर न्यूज चैनलों के डिबेट में नजर आने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विचारक राकेश सिन्हा को कल नोएडा पुलिस ने प्रदर्शनकारी समझकर पकड़ लिया था। राकेश सिन्हा ने ट्वीट कर अपने साथ हुए इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि…

‘नोएडा पुलिस एक न्यूज चैनल के गेट से एसएचओ अनिल कुमार शाही के नेतृत्व में जबरन पुलिस गाड़ी में बैठाकर ले गई। उनका व्यवहार अशोभनीय था, धमकी भरा था। भीड़ जुटने पर 500 मीटर दूर जाकर छोड़ा। बाद में सफाई दी मुझे दलित ऐक्टिविस्ट समझ बैठे।’

सत्याग्रह में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, नोएडा सेक्टर-20 स्थित पुलिस थाने के एसएचओ अनिल कुमार शाई ने सफाई देते हुए कहा है कि, ‘हमारी टीमें हिंसा करने वाले लोगों का पीछा कर रही थीं।

उन्हें वे (राकेश सिन्हा) फिल्म सिटी में दिखाई दिए और गलती से उन्हें प्रदर्शनकारी समझ लिया गया। जैसे ही हमें हमारी गलती का पता चला, हमने उन्हें तुरंत जाने दिया।’

गौरतलब है कि दो अप्रैल को कई दलित संगठनों ने भारत बंद का आवाहन किया था। ‘भारत बंद’ के दौरान जगह-जगह हिंसक प्रदर्शन की भी खबरें आईं। हिंसा में कई लोगों की जान चली गई है। वही पुलिस ने भारी संख्या में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।