*आरोग्यधाम चिकित्सकों ने लोगों को समझाएं तुलसी के औषधीय गुण*

उत्तर प्रदेश,कानपुर, ग्वालटोली स्थित आरोग्यधाम में शहर के *वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन व डॉक्टर आरती मोहन* ने पर्यावरणीय प्रदूषण को कम करने के लिए एवं लोगों में पौधरोपण की अलख जगाने के लिए आज तुलसी के पौधे बांटे। इस अवसर पर 50 से अधिक मरीजों को तुलसी के पौधे बांटे गए एवं लोगों से पौधरोपण का संकल्प कराया गया इस अवसर पर बोलते हुए *डॉ हेमंत मोहन* ने कहा कि तुलसी का पौधा मानव जाति के लिए गुणों की खान है। इस पौधे से पर्यावरणीय संतुलन तो सही होता ही है यह पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के साथ-साथ ओजोन की परत को होने वाली हानि को भी कम करता है। *आरोग्यधाम की वरिष्ठ होम्योपैथिक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरती मोहन* ने बताया की तुलसी का पौधा जिससे होम्योपैथी में *ऒशिमाम सैकटम* नामक दवा बनती है जोकि इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ-साथ वायरल फीवर एवं त्वचा संबंधी रोगों में अत्यधिक कारगर है।

*पर्यावरणीय प्रदूषण को कम करने के लिए आरोग्यधाम ग्वालटोली में दिलाया गया पौधारोपण का संकल्प*

इस अवसर पर आरोग्यधाम के चिकित्सकों ने आए हुए लोगों को पौधरोपण का संकल्प दिलाते हुए कहा कि जिस प्रकार से वे अपने बच्चों की देखभाल करते हैं उसी प्रकार से इन पौधों को लगाने के बाद उन्हें इसकी देखभाल करनी है साथ ही उन्होंने लोगों को अपने जन्मदिन पर व अपने बच्चों के जन्मदिन पर लोगों को एक एक पौधा लगाने के लिए भी संकल्प दिलाया।

Be the first to comment

Leave a Reply