आसाराम केस : गवाहों की सुरक्षा के मामले को सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों से जवाब मांगा

नई दिल्ली: आसाराम मामले में गवाहों की सुरक्षा के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश सरकार को जवाब देने का आख़िरी मौका दिया है. चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है. अब इस मामले की सुनवाई 6 हफ्ते बाद होगी. 4 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश की सरकारों को आसाराम के केस में चार गवाहों को सुरक्षा देने के आदेश दिए थे.

याचिकाकर्ता ने कोर्ट को जानकारी दी कि हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सरकारों की तरफ से मामले में अभी कोई जवाब दाखिल नहीं हुआ है. ऐसे में गवाहों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए क्योंकि उनको जान का खतरा बना हुआ है.

 

read more- NDTV