इत्र कारोबारी पीयूष जैन की करोडो की सम्पत्ति का क्या राज ?

उत्तर प्रदेश,कानपुर,28 दिसंबर 2021 ,कानपुर से कन्नौज तक फैला इत्र वयवसायी जी एस टी चोरी का संजाल, इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कन्नौज स्थित आवास से आठ बोरों में मिली नकदी की गिनती शुरू तो रूकने का नाम ही नहीं ले रही थी अधिकारी दंग थे । कानपुर के ठिकानों से 181 करोड़ की नकदी पहले ही मिल चुकी है। अधिकारियों का अनुमान है कि कुल नकदी 290 करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है। पीयूष के पास करोड़ों की नकदी कहां से आई यहाँ रहस्य अभी बना हुआ है ? जांच एजेंसियां इसकी पड़ताल में जुटी हैं। लोग बताते है कि पीयूष बड़े पान मसाला कारोबारियों से सीधे संपर्क बढ़ाने में लग गया था, उसको यह बात खटक गयी, पीयूष के ठिकानों से मिला अम्बार धन हवाला कारोबार और एक बड़े पान मसाला कारोबारी का है।जिसके नाम का खुलासा लोग नहीं कर पाए। पियूष जैन की करोडो की संपत्ति का राज अधिकारी हर एंगेल से ढूढ रहे है।वो यह भी देख रहे है कि कही इसका इस्तेमाल चुनाव में तो नहीं होने वाला था।

आपको बताते चले कि पीयूष जैन का कारोबार कानपुर में ही है, लेकिन उनकी जन्म कन्नौज में हुआ है। पीयूष जैन के दादा- परदादा कन्नौज में ही रहते आए हैं। इत्र के कारोबार की दुनिया में पीयूष जैन का भले ही बड़ा नाम था, लेकिन उन्हें चर्चा इनकम टैक्स की रेड के बाद ही मिली है। कन्नौज के छिपट्टी मोहल्ले से निकल मुंबई और मध्य पूर्व तक में इत्र का कारोबार करने वाले पीयूष जैन का नाम आज देश भर में चर्चा में है।@फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम