इलाहाबाद पुलिस की नई पहल, जेल भेजने से पहले मनचलों को देंगे रेड कार्ड

यूपी में योगी सरकार बेटियों की सुरक्षा को लेकर अधिक गम्भीरता दिखा रही है. इसी कड़ी में बच्चियों की सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस ने अनोखी पहल की शुरुआत इलाहाबाद से की है. जिसके तहत जिले भर की महिलाओं और छात्राओं से छेड़खानी या छींटाकशी करने वाले मनचलों को पुलिस रेड कार्ड जारी करेगी.

रेड कार्ड पाने वाला व्यक्ति दोबारा इस तरह की हरकत करते पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जिसके तहत जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.

पुलिस की इस पहल की बेटियां सराहना कर रही हैं. उनका कहना है कि एंटी रोमियो दल तो चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ही मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करता है. रेड कार्ड जारी करने की योजना से गली मोहल्लों में घूमने वाले शोहदों पर भी नकेल कसी जाएगी.

 

Read More at-