इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 250 करोड़ का घोटाला, VC ने पीएम से CBI जांच करवाने की मांग की

इलाहाबाद. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में घोटाले का मामला सामने आया है। वीसी रतन लाल हांगलू ने घोटाले की जांच को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा है। वीसी के मुताबिक करीब 250 करोड़ का घोटाला किया गया है। उन्होंने एचआरडी मिनिस्ट्री से भी शिकायत की है।

 

स्पेशल ट्रांजिट ऑडिट कराने की मांग

– वीसी के मुताबिक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने के बाद घोटाले का खेल शुरू हुआ है।

– उन्होंने कहा कि करीब 250 करोड़ के घोटाले की बात सामने आ रही है।

– वीसी ने कहा कि निष्पक्ष जांच के लिए पीएम को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है।

– सीबीआई जांच करवाने की मांग की गई है। इससे घोटाले का पर्दाफाश हो जाएगा।

 

पीएम को भेजे गए दस्तावेज

– पीएम मोदी और एचआरडी मिनिस्ट्री को घोटाले से जुड़े साक्ष्य को भी भेजा गया है।

– बताया जा रहा है कि इस घोटाले में शिक्षकों के साथ कर्मचारी और अधिकारी भी फंस सकते हैं।

– बता दें कि कैग ने एलटीसी के दौरान 78 लाख के घपले का जिक्र किया था।

– लेकिन, वीसी रतन लाल हांगलू की जांच में 250 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है।

 

Read More- samacharplus