इलाहाबाद हाई कोर्ट को मिले 19 नए जज

देश के सबसे बड़े इलाहाबाद हाईकोर्ट को जल्द ही 19 नए जज और मिलेंगे। इनमें से कई ऐसे हैं जिनका नाम पिछले वर्ष से अटका हुआ था।

ये है नई नियुक्तियां

नई नियुक्तियों में राजीव जोशी, सरल श्रीवास्तव, जयंत बनर्जी, जहांगीर मुनीर, सलिल कुमार राय, चंद्रधारी सिंह, राजेश सिंह चौहान, राजीव गुप्ता, के अजीत, सिद्धार्थ, रजनीश कुमार, दिनेश कुमार सिंह, अब्दुल मोइन, राजीव मिश्रा,अजय भनोट,  इरशाद अली, विवेक कुमार सिंह, राहुल चतुर्वेदी और नीरज तिवारी शमिल हैं।
नए जजों की निुयक्तियों में हाईकोर्ट में रिक्तियों के अंबार में कमी आएगी, कोर्ट में अब जजों की कार्यकारी संख्या 110 हो जाएगी। हाईकोर्ट में जजों की स्वीकृत कुल 160 संख्या है।

न्याय विभाग ने 19 सितंबर के पत्र में इन निुयक्तियों की अधिसूचना जारी की है। सूत्रों के अनुसार नए जजों को अगले हफ्ते शपथ दिलवाई जा सकती है। केंद्र सरकार ने कोलकोता हाईकोर्ट में भी छह जजों की निुयक्ति की है। गौरतलब है कि जुलाई में हाईकोर्ट में नौ नए जजों की नियुक्ति को सरकार ने क्लीयर किया था।

 

Read More at-