इस्तीफे के बाद मिशन UP में जुटीं मायावती, हर महीने करेंगी रैली

नई दिल्ली (23 जुलाई): राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद मायावती एकबार फिर से अपने ‘घर’ को मजबूत करने में जुट गई है। मिशन यूपी के तहत अब मायावती हर महीने की 18 तारीख को राज्य में दो रैली करेंगी। इसी कड़ी में मायावती ने 18 सितंबर 2017 से 18 जून 2018 तक यूपी दौरे का कार्यक्रम बनाया है। इस दौरान वो उस इलाके के पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ अलग से मीटिंग भी करेंगी। इस कड़ी मयावती की पहली रैली मेरठ और सहारनपुर में होगी।

मायावती ने कहा कि 18 तारीख इसलिए चुनी क्योंकि 18 जुलाई को मैंने राज्यसभा से इस्तीफा दिया था। कार्यकर्ता वो दिन भूलना नहीं चाहते। बीजेपी का पर्दाफाश करूंगी. बीजेपी जातिवादी, पूंजीवादी, दलित विरोधी पार्टी है। बीजेपी को चैन से बैठने नहीं दूंगी। यूपी के अलावा देशभर में बीजेपी के तानाशाही रवैये और दलित विरोधी नीति का देशभर में पर्दाफाश करूंगी। देशभर में बीजेपी को चैन से नहीं बैठने दूंगी।

read more- NEWS24