इस टी-स्टॉल पर चाय बेचते थे PM मोदी, टूरिस्ट स्पॉट बनाने की प्लानिंग कर रही सरकार

अहमदाबाद. गुजरात के वडनगर रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी बचपन में चाय बेचा करते थे। साल 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले इसे काफी प्रचारित किया गया था। बीजेपी की ओर से कहा जाता है कि मोदी ने चाय बेचने से लेकर पीएम बनने तक का सफर तय किया है। उन्होंने जिंदगी में काफी गरीबी भी देखी है। अब, इस टी-स्टॉल को टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर डेवलप करने की बात चल रही है।

 

100 करोड़ रुपए किए जाएंगे खर्च

– कल्चर एंड टूरिज्म मिनिस्टर महेश शर्मा ने कहा है कि वडनगर के इसी टी स्टॉल से पीएम ने जीवन की यात्रा शुरू की थी।

– इस चाय की दुकान को टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर विकसित किया जाएगा। लोगों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी।

– वहीं अहमदाबाद के डिविजनल मैनेजर दिनेश कुमार ने कहा कि वडनगर रेलवे स्टेशन को डेवलप करने के लिए 100 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

– हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि इसमें यहां के मेहसाणा जिले के कई इलाकों को भी टूरिस्ट स्पॉट बनाया जाएगा।

 

 ASI की टीम ने किया था दौरा

– बता दें कि सोमवार को ASI की टीम ने वडनगर रेलवे स्टेशन का दौरा किया था। इसमें महेश शर्मा भी शामिल थे।

– शर्मा ने बताया कि टी-स्टॉल की सजावट करने की प्लानिंग नहीं है। इसका मूल रूप बना रहेगा।

– लेकिन, इस टी-स्टॉल को मॉडर्न टच दिया जा सकता है। बता दें कि पीएम मोदी का जन्म भी वडनगर में ही हुआ है।

 

वडनगर में है कई टूरिस्ट प्लेस

– महेश शर्मा ने कहा कि वडनगर में कई टूरिस्ट प्लेस है। शर्मिष्ठा झील और स्टेप वेल लोगों के बीच मशहूर है।

– इसके अलावा ASI को यहां से बुद्धिस्थ मॉनेस्ट्री मिलने के भी सबूत मिले हैं।

– ASI और टूरिज्म विभाग मिलकर मोदी के जन्मस्थान वडनगर को टूरिस्ट प्लेस बनाने में जुटी हुई है।

 

read more- samacharplus