उपमुख्यमंत्री बोले- पत्रकारिता महाभारत काल में शुरू हुई, लोग बोले- मगर 2014 में ख़त्म हो गई

बीजेपी नेताओं में बेतुके बयान देने की होड़ मची रहती है। इसे लेकर अब उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सुर्खियों में है। उनकी मानें तो रामायण काल से ही पत्रकारिता की शुरुआत हो चुकी थी और सीता के वक़्त में टेस्ट ट्यूब बेबी की अवधारणा थी और सीता जी का जन्म उसी से हुआ था। साथ ही कहा- नारद मुनि दुनिया के पहले पत्रकार थे।

इस मामले पर फिल्म डायरेक्टर शिरीष कुंदर ने सोशल मीडिया पर उस बयान को शेयर करते हुए लिखा- पत्रकारिता महाभारत में शुरू हुई और साल 2014 में ख़त्म हो गई।

उपमुख्यमंत्री के इस बयान का अलग अलग मतलब निकाला जा सकता है मगर मंत्रियो का ऐसे बेतुके बयान देना कहाँ तक ठीक है? जिससे जनता भी भ्रमित होती हुई नज़र आये और समाज के अहम मुद्दों को भूल जाये।

बता दें कि अकसर चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी के बड़े मंत्री या बड़े नेता कोई न कोई ऐसा बेतुका बयान लेकर सामने आ जाते हैं जिसे देखकर जनता बढ़ती महंगाई के बारे में ना पूछे और ना ही नौकरी मांगें।