उप राष्ट्रपति चुनाव पर विपक्षी दलों की बैठक में नीतीश-शरद नहीं शामिल होंगे

नई दिल्ली (10 जुलाई): उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक होने जा रही है। इस बैठक ना तो जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार हिस्सा लेंगे और ना ही पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शरद यादव। आपको बता दें कि कल नीतीश कुमार ने अपने पार्टी के तमाम आलानेताओं और विधायकों की बैठक बुलाई। नीतीश कुमार ने ये बैठक लालू यादव का अपने विधायकों के साथ हुई बैठक के एकदिन बाद यानी मंगलवार को बुलाई है।

सोनिया गांधी की ओर से विपक्षी नेता की बुलाई गई बैठक कल सुबह 11 बजे के करीब संसद भवन के लाइब्रेरी में होगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में 18 से ज्यादा विपक्षी दलों के नेता हिस्सा लेंगे। बैठक में जहां विपक्षी दलों के नेता उप राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा करेंगे वहीं 17 जुलाई से शुरू हो रहे सांसद के मानसून सत्र को लेकर भी रणनीति बनाएंगे। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक विपक्षी दल संसद में लालू यादव के खिलाफ पिछले दिनों हुई CBI और ED की कार्रवाई को लेकर संसद में केंद्र सरकार पर हमला कर कर सकी है।

 

read more- News24