उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी गुड्डू मुस्लिम छत्तीसगढ़ भागा

उमेश हत्याकांड में पांच लाख का इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम ओडिशा से छत्तीसगढ़ भाग निकला है।

पुलिस की एक टीम उसके पीछे पीछे है। गुड्डू मुस्लिम के ओडिशा के बारगढ़ शहर में रुकने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी।

पुलिस ने वहां राजा खान नाम के शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की। हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया। पुलिस की एक टीम छत्तीसगढ़ पहुंच गई है। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

उमेश हत्याकांड में असद और गुलाम के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद गुड्डू मुस्लिम पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड बना हुआ है। वह इतना शातिर है कि लगातार ठिकाने बदल रहा है। अब तक मेरठ, अजमेर, झांसी, नासिक, पूणे और ओडिशा के बारगढ़ इलाकों में उसके ठहरने की पुख्ता सूचना पुलिस को मिली है। सभी जगह पुलिस पहुंची लेकिन गुड्डू के भागने के बाद। अब पुलिस को उसके छत्तीसगढ़ भाग जाने की सूचना मिली है।

पुलिस की एक टीम उसके पीछे पीछे है। ओडिशा के बारगढ़ में पुलिस की टीम ने राजा खान नाम के शख्स से पूछताछ की थी।

गुड्डू के बारे में पुलिस को काफी जानकारियां मिलीं। इस बीच उसने अपनी दाढ़ी भी बढ़ा ली है। उसी की सूचना के आधार पर पुलिस छत्तीसगढ़ में दबिश दे रही है।