एंटी-भू माफिया पोर्टल का सीएम ने किया उद्घाटन

सीएम योगी (cm yogi) ने एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स और पोर्टल को लेकर योजना भवन में बैठक की. खतौनियों के नामांतरण को ऑनलाइन करने के प्रस्ताव पर आज चर्चा हुई. एंटी भू माफिया टास्क फाॅर्स के गठन के बाद अवैध कब्जों को मुक्त कराने को लेकर चर्चा हुई. टास्क फोर्स के उद्देश्य और कार्य करने के तरीकों पर बात हुई. साथ ही ये सुनिश्चित किया गया कि किसी प्रकार के दबाव में टास्क फाॅर्स काम नहीं करेगा। अवैध कब्जे को हर हाल में मुक्त कराया जायेगा.

5895 हेक्टेयर अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराया गया:

  • एंटी भू माफिया पोर्टल टास्क फ़ोर्स द्वारा अवैध कब्जे वाली जमीन की पहचान की गई है.
  • ग्राम सभा और राजकीय भूमि पर अवैध तरीके से किये गए कब्जा करने वाले कुल 1 53808 लोगों की पहचान की गई है.
  • इन लोगो के खिलाफ 16505 राजस्व सिविल वाद दर्ज किये गये 940 मामलो में क़ानूनी कार्रवाई की गई.
  • 5895 हेक्टेयर अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराया गया.
  • 1035 भू माफियाओ के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत एव विभिन्न धाराओ में कार्रवाई की गई.
  • इसके अतिरिक्त ऑनलाइन प्रार्थना पत्र पोर्टल का उद्घाटन सीएम योगी द्वारा किया गया.
  • इस पोर्टल के जरिये अब भू-मामले में नामांतरण की प्रक्रिया के लिये आवेदन दिया जा सकेगा.

 

read more- uttarpradesh.org

Be the first to comment

Leave a Reply