एक्सप्लोसिव इम्पैक्ट: सिक्युरिटी के लिए नई गाइडलाइन जारी, MLA का भी मोबाइल रहेगा बाहर

लखनऊ. UP विधानसभा में विस्फोटक मिलने के बाद सुरक्षा को लेकर कई निर्देश दिए गए हैं। सीएम योगी ने सिक्युरिटी में कमी होने पर नाराजगी भी जताई है। साथ ही नई गाइडलाइन जारी कर दी। उन्होंने सिक्युरिटी को बेहतर करने के लिए कई मांग भी की है। बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित पर भी जान का खतरा बना हुआ है।

 

एमएलए के मोबाइल पर बैन

– नई गाइडलाइन के तहत प्रदेश के विधायक भी मोबाइल लेकर विधानसभा नहीं जा सकेंगे।

– मोबाइल ले जाने पर बैन लगा दी गई है।

– सभी कर्मचारियों का अब पुलिस वेरिफिकेशन किया जाएगा।

– विधानसभा के सभी दरवाजों पर फुल बॉडी स्कैनर लगाया जाना है।

– यूनिफॉर्म सिक्युरिटी सिस्टम की मदद ली जाएगी।

– वहीं, सिक्युरिटी चेक में विधानसभा के मेंबर्स को सहायता करने को कहा गया है।

– कैंपर के अंदर विधायक की भी एक ही गाड़ी जाएगी। ड्राइवर को पास रखना जरुरी होगा।

– पुराने विधायकों का पास कैंसल किया जा सकता है।

 

जानें कितना खतरनाक था PETN

– बता दें कि विधानसभा में 150 ग्राम का पाउडर मिला था। इस पाउडर में PETN नाम का विस्फोटक था।

– साइंटिस्ट के मुताबिक PETN विस्फोट के लिए काफी खतरनाक केमिकल होता है।

– मात्रा 50 से 100 ग्राम पाउडर से किसी भी कार को उड़ाया जा सकता है।

– इसको पता करने में मेटल डिटेक्टर और जासूसी कुत्ते भी फेल हो जाते हैं।

read more- samacharplas