एनएचएआई ने कहा, टोल प्लाजा पर 3 मिनट रुकने के बाद फ्री पैसेज का प्रावधान नहीं

नई दिल्ली- नैशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने उन खबरों का खंडन किया है कि उसने तीन मिनट के इंतजार के बाद टोल प्लाजा से वाहनों की फ्री पैसेज का प्रावधान किया है। इससे पहले एनएचएआई के अधिकारी ने एक आरटीआई के जवाब में ऐसा प्रावाधान मौजूद होने की बात कही थी। अधिकारी के इसी जवाब पर एनएचआई ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

हालांकि, सूत्रों का कहना है कि एनएचएआई ऐसे ही एक प्रस्ताव पर विचार कर रहा है, जिसके तहत टोल ऑपरेटरों के सर्विस लेवल का आकलन करने के लिए टोल प्लाजा से 150 से 160 मीटर की दूरी पर एक लाल रेखा खींची जाएगी। टाइम्स ऑफ इंडिया को पता चला है कि जब सभई टोल लेन्स में स्मार्ट टैग्स (आरएफआईडी) की प्रोसेसिंग शुरू हो जाएगी तो एनएचएआई टैग वाले वाहनों को तीन मिनट के इंतजार के बाद फ्री पैसेज दे दिया जाएगा।

 

read more- ET