एमपी में हुई बर्बरता को लेकर मिशन 100 की अहम बैठक संपन्न

कानपुर।  बैठक में मिशन 100 के संस्थापक माननीय मानवेन्द्र  ने बताया कि किस तरह समाज के निम्न एवम मध्यम वर्गी किसान, मजदूर, व्यापारी एवम निजी कर्मचारियों के परिवारों के साथ लगातार हो रही हत्याएं , बलात्कार, जमीन खेतों के कब्जे, झूठे मुकदमों शोषण से प्रताड़ित किया जा रहा है

जातिवाद, परिवारवाद, व्यक्तिवाद, धर्मवाद की राजनीति से निम्न व मध्यम वर्गी में घटनाएं हो रही हैं इसलिए समाज के निम्न एवम मध्यम वर्गी किसान , मजदूर , व्यापारी साथियों ने मिलकर प्रत्येक अन्याय के खिलाफ मोर्चा लेने का निर्णय लिया है।

16 जून 2018 को मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के बिंदुपुरा गांव में मनीराम कुशवाहा की हत्याकर पेड़ से लटकाने तथा शव का घंटो लटकने प्रशासन द्वारा मामले में हीलाहवाली करने को लेकर गांव वालों द्वारा आक्रोशित होने पर प्रशासन द्वारा स्वयं की गलती छिपाकर निहत्थे गांव वालों पर लाठी चार्ज कर करीब 350 लोगो पर मुकदमे पंजीकृत कर दिए गए जिसमे 13 लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया जबकि प्रशासन की गलती का खमियाजा पूरे गांव को भुगतना पड़ रहा है मिशन 100 उन सभी पीड़ित परिवारों की न्याय के लिए ये बैठक आहूत है बैठक में उपस्थित समाज के सभी बुद्धिजीवियों के विचारानुसार तय किये गए एक प्रतिनिधि मंडल मध्य प्रदेश सरकार से मुलाकात कर अपनी बात को रखकर दिवंगत मनीराम कुशवाहा व बिंदुपुरा गांव वालों के न्याय रूप में तत्काल मुकदमे वापस हो व उचित मुआवजा भी दिया जाए जिससे उनको रोजमर्रा की जिंदगी दी जा सके।

यदि शिवराज सरकार ने मिशन 100 की बात पर विचार कर पीड़ित परिवारों के हित मे फैसले नही लिए तो मिशन 100 द्वारा मध्यप्रदेश के सभी जिलों में जेल भरो आंदोलन होंगे जिसकी जवाब देही माननीय शिवराज सरकार की होगी। बैठक में कानपुर के आस पास के कई जिलों से लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर बिंदुपुरा पीड़ित परिवार का हौसला बढ़ाया कि वह सब उनके साथ हैं।