एयरटेल-टाटा स्काई का हो सकता है मर्जर, जियो के डीटीएच लांच से पहले बन सकती है बड़ी कंपनी

देश की दो सबसे बड़ी डीटीएच कंपनियों में शुमार टाटा स्काई और एयरटेल का आपस में मर्जर हो सकता है। जियो के डीटीएच लांच से पहले दोनों कंपनियां आपस में विलय के लिए बात कर रही हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर डीटीएच सेक्टर में टाटा स्काई और एयरटेल जियो से पहले देश की सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी।
इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, दोनों कंपनियों के बीच बातचीत की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके अनुसार, टाटा ग्रुप अपनी तीन कंपनियों टाटा टेलिसर्विस, टाटा स्काई और टाटा कम्यूनिकेशन का भारती एयरटेल में विलय करेगा।

मर्जर के बाद यह टेलिकॉम और डीटीएच सेक्टर में तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी। इससे पहले आइडिया-वोडाफोन और रिलायंस जियो का कब्जा है। भारती एयरटेल के पास 28 करोड़ ग्राहक हैं, जबिक टाटा टेलिसर्विस के पास 4.8  करोड़ ग्राहक हैं। इससे एयरटेल को 4G बैंडविथ भी मिल जाएगा, जिसकी उसे ज्यादा जरुरत है।

डिश टीवी और वीडियोकॉन को भी देगा झटका
डीटीएच कंपनियों में भी इस मर्जर से दोनों को लाभ मिलेगा और ये डिश टीवी-विडियोकॉन से भी बड़ी कंपनी बन जाएगी। अभी टाटा स्काई का 23 फीसदी और एयरटेल डीटीएच का 21 फीसदी मार्केट शेयर है।

read more- AmarUjala