एयर इंडिया (Air India) की इकॉनमी क्लास में नॉन-वेज भोजन बंद

नई दिल्ली: एयर इंडिया द्वारा खर्च में कटौती की कोशिशों के तहत पिछले ही हफ्ते एक फैसला लागू किया गया है जिसे लेकर पिछले कुछ समय से अटकलें लग रही थीं. एयर इंडिया ने अपनी इकॉनमी क्लास में नॉन-वेज भोजन बंद कर दिया है. कंपनी की ओर से इस फैसले को खर्च बचाने की कवायद के तौर पर पेश किया गया है. कंपनी ने यह फैसला घरेलू उड़ानों के लिए किया है.

बता दें कि कुछ हफ्ते पूर्व इस बाबत खबर आई थी कि विमानन कंपनी एयर इंडिया अब अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में इकॉनमी श्रेणी के यात्रियों को खाने में सलाद नहीं परोसने के बारे में विचार कर रही है. इसके अलावा लागत घटाने के लिए वह विमान में रखी जाने वाली पत्रिकाओं की संख्या कम करने के बारे में सोच सकती है. यह वह कुछ कदम हो सकते हैं जिनका प्रस्ताव एयर इंडिया के कर्मचारियों ने लागत घटाने के लिए किया है.

 

read more- NDTV