एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिपः दूसरे दिन भारत का जलवा, जीते चार गोल्ड मेडल

भुवनेश्वर। निर्मला शेरोन की अगुवाई में भारतीय धावकों ने 22वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के बारिश से प्रभावित दूसरे दिन शुक्रवार को यहां स्वर्ण बटोरो अभियान में चार सोने के मेडल अपने नाम किए. हरियाणा की निर्मला ने महिलाओं की 400 मीटर की दौड़ जीतकर भारत के लिए दूसरे दिन गोल्ड मेडल जीतने की शुरुआत की. इसके कुछ देर बाद मोहम्मद अनस ने पुरुषों की 400 मीटर में सोने का तमगा हासिल किया. राजीव अरोकिया पुरुषों के वर्ग में दूसरे स्थान पर रहे और उन्हें सिल्वर मेडल मिला जबकि महिला 400 मीटर में जिस्ना मैथ्यू ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.

भारत का दबदबा यहीं पर नहीं थमा. पीयू चित्रा और अजय कुमार सरोज ने क्रमश: महिलाओं और पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीते. महिला फर्राटा धाविका दुती चंद ने 100 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. इक्कीस वर्षीय निर्मला शेरोन ने 52.01 सेकेंड का समय निकालकर महिलाओं की 400 मीटर दौड़ जीती. जिस्ना मैथ्यूज 53.32 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. वियतनाम की क्वाच थी ने 52.78 सेकेंड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. अनुभवी भारतीय एम आर पूवम्मा ने 53.36 सेकेंड का समय निकाला और उन्हें चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा.

 

read more- India.com