ओमिक्रॉन के मामले चिंताजनक, क्या दूसरी लहर की तुलना में इस बार रोजाना के मामले अधिक आएंगे?

नयी दिल्ली,31 दिसंबर 2021,देश में फिर तेजी पकड़ रहा है कोरोना का नया वेरियंट, ओमिक्रॉन के मामले भी मुंबई में लगातार बढ़ रहे हैं. वही चिंताजनक आंकड़े सामने सामने आ रहे है. मुंबई में कोविड 19 की रोजाना की पॉजिटिविटी दर गुरुवार को तेजी से बढ़कर 7.67 फीसदी हो गई है. स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ इस स्थिति पर चिंता जता रहे हैं. उनका मानना है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर की तुलना में इस बार रोजाना के मामले अधिक आएंगे।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत टीके की अब तक 144 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं
भारत में फिलहाल 82,402 सक्रिय मामले
सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम, वर्तमान में 0.24 प्रतिशत, मार्च 2020 के बाद से न्यूनतम
संक्रमण से मुक्त होने की दर 98.38 प्रतिशत
बीते 24 घंटे में 7,486 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए, देश में संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़ कर 3,42,58,778 हुई
बीते 24 घंटे में देश में 13,154 नये मामले दर्ज किये गए
दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.10 प्रतिशत, पिछले 87 दिनों से 2 प्रतिशत से कम
साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.76 प्रतिशत, पिछले 46 दिनों से 1 प्रतिशत से कम
अब तक कुल 67.52 करोड़ जांच की गयी.

देश भर में जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 11,99,252 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 67.64 करोड़ (67,64,45,395) जांच की गई हैं। देश भर में जांच क्षमता को बढ़ाया गया है, साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 0.76 प्रतिशत है जो पिछले 46 दिनों से लगातार 1% से कम बनी हुई है। दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 1.10 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर पिछले 87 दिनों से 2 प्रतिशत से कम और लगातार 122 दिनों से दैनिक 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है। कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके।

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है। टीके की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।टीके की खुराकें (30 दिसंबर, 2021 तक) अब तक हुई आपूर्ति 1,49,70,76,985 शेष टीके 16,93,09,031,

केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 149.70 करोड़ से अधिक (1,49,70,76,985) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 16.93 करोड़ से अधिक (16,93,09,031) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है. @फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

 

Be the first to comment

Leave a Reply