कथित बांग्लादेशी आतंकी अब्दुल्लाह को यूपी ATS ने किया मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार

यूपी एटीएस की टीम ने रविवार शाम कथित बांग्लादेशी आतंकी अब्दुल्लाह को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक अब्दुल्लाह बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी समूह ‘अंसारुल्ला बांग्ला टीम’ से जुड़ा हुआ है.

एटीएस के सूत्रों की माने तो अब्दुल्लाह ने भारत में आधार कार्ड और पासपोर्ट भी बनवा रखा था. वहीं आतंकियों को शरण देने और उनका पहचान पत्र बनाने का काम कर रहा था. एटीएस के एडीशनल एसपी बृजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में छापा मारकर अब्दुल्लाह को गिरफ्तार किया.

बता दें, कि आतंकी अब्दुल्लाह पिछले एक महीने से मुजफ्फरनगर में रह रहा था. उसने फर्जी आईडी की मदद से अपना पासपोर्ट भी बनी रखा था. इससे पहले वह सहारनपुर में रह रहा था और यही रहते हुए उनसे फर्जी आईडी की मदद से पासपोर्ट बनवाया था.

शुरुआती पूछताछ में अब्दुल्लाह ने बताया कि वह देवबंद में रहकर बांग्लादेश निवासी फैजान की मदद कर रहा था. पुलिस फैजान की तलाश कर रही है.

 

Read More- news18