कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में जयपुर शहर पूरी तरह से बंद,

राजस्थान ,उदयपुर,01 जुलाई 2022 ,देश में तहलका मचने वाला कन्हैयालाल मर्डर केस ने सियासी भूचाल मचा रखा है। उदयपुर के धानमंडी थानाक्षेत्र में टेलकन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में जयपुर शहर पूरी तरह से बंद,

राजस्थान ,उदयपुर,01 जुलाई 2022 ,देश में तहलका मचने वाला कन्हैयालाल मर्डर केस ने सियासी भूचाल मचा रखा है। उदयपुर के धानमंडी थानाक्षेत्र में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के बाद राजस्थान सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वह के एसपी और आईजी रेंज का ट्रांसफर कर दिया गया है। इस मामले की जांच के लिए बनी एसआईटी के प्रमुख प्रफुल्ल कुमार नये आईजी को सौपी गयी है । ३० जून देर रात को यह आदेश जारी किया गया।
उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में जयपुर शहर पूरी तरह से बंद रहा. विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से बुलाए गए बंद को जयपुर व्यापार महासंघ ने भी अपना समर्थन दिया था, इसके चलते जयपुर की करीब डेढ़ लाख से ज्यादा दुकानें और कॉम्प्लेक्स बंद रहे और कुछ स्थान को छोड़कर कहीं भी बंद को लेकर जोर हंगामा नहीं हुआ ,लोगो ने अपनी मर्ज़ी से अपने दुकाने आदि बंद रखी .

जयपुर व्यापार महासंघ ने बाजार शत प्रतिशत बंद होने का दावा किया, इस संघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने कहा कि व्यापारियों ने अपनी मर्ज़ी से दुकाने आदि बंद रराखी , जयपुर में चारदिवारी के बाजारों के साथ बाहर के बाजार भी बंद में शामिल हुये , शहर के बरकत नगर, टोंक रोड़, एमआई रोड़, राजापार्क खातीपुरा, और झोटवाड़ा सहित शहर के अन्य बाजार भी बंद में सम्मलित हुए। @फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम र कन्हैयालाल की हत्या के बाद राजस्थान सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वह के एसपी और आईजी रेंज का ट्रांसफर कर दिया गया है। इस मामले की जांच के लिए बनी एसआईटी के प्रमुख प्रफुल्ल कुमार नये आईजी को सौपी गयी है । ३० जून देर रात को यह आदेश जारी किया गया।
उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में जयपुर शहर पूरी तरह से बंद रहा. विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से बुलाए गए बंद को जयपुर व्यापार महासंघ ने भी अपना समर्थन दिया था, इसके चलते जयपुर की करीब डेढ़ लाख से ज्यादा दुकानें और कॉम्प्लेक्स बंद रहे और कुछ स्थान को छोड़कर कहीं भी बंद को लेकर जोर हंगामा नहीं हुआ ,लोगो ने अपनी मर्ज़ी से अपने दुकाने आदि बंद रखी .

जयपुर व्यापार महासंघ ने बाजार शत प्रतिशत बंद होने का दावा किया, इस संघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने कहा कि व्यापारियों ने अपनी मर्ज़ी से दुकाने आदि बंद रराखी , जयपुर में चारदिवारी के बाजारों के साथ बाहर के बाजार भी बंद में शामिल हुये , शहर के बरकत नगर, टोंक रोड़, एमआई रोड़, राजापार्क खातीपुरा, और झोटवाड़ा सहित शहर के अन्य बाजार भी बंद में सम्मलित हुए। @फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply