कमलनाथ बोले नाम नहीं याद आ रहा था इसलिए बोल आइटम

Ex CM :Kamal Nath /Imarti devi bjp candidate

मध्यप्रदेश में भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी को कमलनाथ ने एक जनसभा में आइटम कह दिया। इसे लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच घमासान मचा हुआ है। कमलनाथ ने जहां अपने बयान पर एक बार फिर सफाई दी है वहीं भाजपा ने अपनी उम्मीदवार के समर्थन में सोमवार को भोपाल और इंदौर में दो घंटे का मौन धरना दिया। वहीं अब एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने बयान पर सफाई दी है। उनका कहना है कि आइटम शब्द असम्मानजनक नहीं है। शिवराज बहाने बना रहे हैं।

एक जनसभा में कमलनाथ ने कहा, ‘जब लोकसभा में लिस्ट आती है तो उस पर लिखा होता है आइटम नंबर-1… विधानसभा में आती है तो लिखा होता है आइटम नंबर-1… आइटम कोई दुर्भावना से या असम्मानित दृष्टि से मैंने नहीं कहा… आइटम कोई असम्मानित शब्द नहीं है… मुझे उस मौके पर विधायक का नाम याद नहीं आ रहा था तो मैंने कहा वो जो यहां की आइटम हैं।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मैंने कुछ कहा था, यह किसी का अपमान करने के लिए नहीं था… मुझे सिर्फ (व्यक्ति का) नाम याद नहीं था… यह सूची (अपने हाथ में मौजूद) आइटम नंबर 1, आइटम नंबर 2 कहती है, क्या यह अपमान है? शिवराज बहाने ढूंढ रहे हैं। कमलनाथ किसी का अपमान नहीं करता, वह केवल आपको सच्चाई से अवगत कराता है।’