करप्शन को लेकर दिल्ली विधानसभा में हंगामा करने वाले आप कार्यकर्ताओं की पिटाई, कपिल मिश्रा ने कहा- बंद कमरे में हुई हत्या की कोशिश

देश की राजधानी दिल्ली की विधानसभा में आज (28जून) एक बार फिर असंसदीय दृश्य देखने को मिला। यहां दर्शक दीर्घा में बैठे दो युवकों ने विधानसभा की कार्यवाही के दौरान पर्चे फेंके और आप सरकार में मंत्री सत्येन्द्र जैन का इस्तीफा मांगा। इन दोनों युवकों ने मंत्री सत्येन्द्र जैन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और उनके इस्तीफे की मांग की। बताया जा रहा है कि हंगामे के बाद इन दोनों युवकों को विधानसभा से बाहर निकाल दिया गया और इनकी पिटाई की गई। दिल्ली की सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी के विधायकों पर इन दोनों युवकों की पिटाई का आरोप लगा है। इस बीच विधानसभा में पर्चा फेंकने वाले इन दोनों युवकों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है। स्पीकर रामनिवास गोयल ने इन दोनों को एक महीने की जेल की सजा सुनाई है।

 

read more- jansatta