कवि यश मालवीय ने रामदेव को भेजा एक करोड़ का नोटिस ! ‘स्वदेशी गीत’ चुराने का आरोप !

चीन को ग़ैरक़ानूनी ढंग से चंदन भेजने के मामले में फँसे रामदेव अब गीत चोरी के मामले में भी फँस गए गए हैं। इलहाबाद निवासी वरिष्ठ गीतकार यशमालवीय ने उन पर गीत चोरी का आरोप लगाते हुए एक करोड़ का दावा ठोक दिया है।

इलहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील के.के.राय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए अपनी फ़ेसबुक दीवार पर लिखा है–

प्रख्यात कवि यश मालवीय जी का एक बहु प्रसारित गीत ” स्वदेशी राग ” ही गाना को चुरा कर अपना बता कर रामदेव और बालकृष्ण ने उसे संगीत मय प्रस्तुति के साथ अपने व्यवसाय में डाल दिया है ।

यह गीत यश मालवीय ने 1991 में लिखा जो पहली बार 1993 मे ” आजादी बचाओ आंदोलन ” के पुस्तिका में छपा । यश जी के स्वर में यह यू ट्यूब पर भी मौजूद है ।

इस चोरी को कॉपी राइट एक्ट और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स के तहत घोर अपराध है