कश्मीर में सेना को बड़ी सफलता, एनकाउंटर में मारा गया लश्कर कमांडर अबु दुजाना!

श्रीनगरः  कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ चल रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलवामा के हाकरीपोरा गांव में सेना ने तड़के साढ़े चार बजे से लश्कर कमांडर अबु दुजाना सहित 2 अातंकियों को मार गिराया।

अबु दुजाना कश्मीर में लश्कर का कमांडर था। वह पिछले सात साल से कश्मीर में सक्रिय था। दुजाना पर 8 लाख रुपए का इनाम था। जम्मू-कश्मीर के डी.जी.पी. ने एनकाऊंटर की पुष्टि करते हुए बताया कि अबु दुजाना और आरिफ ललहारी उस घर में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

 

इस घटना के बाद इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा के लिहाज से इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है। बताया जा रहा है  कि जिस घर में आतंकी छिपे थे उस घर में आग लगा दी गई है। आग बुझने के बाद ही सुरक्षाबल घर में पहुंचकर आतंकियों की बॉडी ढूंढकर दुजाना के मारे जाने की पुष्टि करेगी।

Read More- PK