कश्मीर: सेना ने तीसरा आंतकी भी किया ढेर, पुलवामा में 24 घंटे से जारी मुठभेड़ खत्म

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ सोमवार को शुरू हुई मुठभेड़ 24 घंटे जारी रहने के बाद खत्म हो गई है। सेना ने तीसरा आतंकी भी ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलो ने दो आतंकी कल ढेर कर दिए थे। मुठभेड़ में हुई गोलीबारी में 10 प्रदर्शनकारियों के घायल होने की भी खबर है। एनकाउंट के बीच प्रदर्शन कर रहे नौजवान सुरक्षाबलों की गोली का शिकार होने से घायल हो गए। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोमवार सुबह पुलवामा के बह्मनू इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इस क्रम में दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई।

प्रवक्ता ने बताया कि कल दोपहर तक दो आतंकी मारे गए थे जबकि देर रात तसरे आतंकी को भी मार गिराया। इस बीच, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब सुरक्षाकर्मी मृत दो आतंकवादियों के शव हटा रहे थे तो तीसरे आतंकवादी ने एक ग्रेनेड फेंक दिया जिसमें दो सैन्यकर्मी मामूली तौर पर जख्मी हुए। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को भगाने के लिए बल प्रयोग किया। उल्लेखनीय है कि जून के आखिर में सेना ने घाटी से आतंक का खात्मा करने के लिए ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ तैयार किया है जिसमें सुरक्षाबलों ने कश्मीर में मौजूद 258 आतंकियों की लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट के आधार पर घाटी से आतंकियों का सफाया किया जा रहा है।

read more- PK