कश्‍मीर: नौगाम में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकी मार गिराए गए, दो जवान भी शहीद

जम्‍मू-कश्‍मीर के नौगाम जिले में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। एएनआई के अनुसार, मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हो गए। विस्‍तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।

जम्मू कश्मीर में जारी अलगाववादी हिंसा के दौरान पिछले तीन दशक में 40 हजार से ज्यादा जानें जा चुकी हैं। साल 1990 से 9 अप्रैल 2017 तक की अवधि में मौत के शिकार हुये इन लोगों में स्थानीय नागरिक, सुरक्षा बल के जवान और आतंकवादी शामिल हैं। गृह मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 27 सालों में अब तक राज्य में आतंकवादी गतिविधियों और आतंकवाद विरोधी अभियानों में 40961 लोग मारे गये हैंं। जबकि 1990 से 31 मार्च 2017 तक की अवधि में घायल हुये सुरक्षाबल के जवानों की संख्या 13 हजार से अधिक हो गयी है।

read more- jansatta

Be the first to comment

Leave a Reply