कानपुर:संजीत यादव अपहरण मामला परिवार से मिला प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया का प्रतिनिधिमंडल

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल

दिनांक 25 जुलाई को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया  के नेतृत्व में पीड़ित परिवार के घर जाकर परिवार से मिला और परिवार को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव लड़ाई का भरोसा दिलाते हुए पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता शिव कुमार बेरिया ने कहा कि इस प्रकरण पर पुलिस की सबसे बड़ी लापरवाही उजागर हुई जिस तारीख को संजीत का अपहरण हुआ परिवार लगातार अधिकारियों की चौखट पर फरियाद करता रहा पर अधिकारियों ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया और पीड़ित परिवार द्वारा फिरौती की रकम भी पुलिस ने दिलवा दी जिसमें पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर होती है
पूर्व मंत्री ने सरकार से पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा दिए जाने व परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की

(प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल)

 

 

 

 

 

 

महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कराई राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से वार्ता पीड़ित के पिता को दिया हर संभव मदद का भरोसा

महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है अपराधी सरकार के संरक्षण में खुलेआम अपराध कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन दर्शक दीर्घा में बैठकर ताली बजा रहा है लगातार बढ़ते अपराधों से जनता का विश्वास पुलिस प्रशासन व सरकार से उठता चला जा रहा है

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया प्रसपा महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ,अशोक यादव, गोविंद त्रिपाठी स्वामी विनोद प्रजापति, आदि उपस्थित रहे