कानपुर में जीका का कहर

उत्तर प्रदेश,कानपुर 05 नवंबर 2021 ,कानपुर जिले में जीका के चकेरी क्षेत्र में 25 मरीज मिले थे अब  30 और मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66 लगभग बताई जाती है, लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की वायरोलॉजी लैब और पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में किए गए परीक्षणों से 30 नए मामले देखने को मिले ।

आप को बताते चले कि 23 अक्टूबर 2021 को कानपुर शहर में जीका वायरस का पहला मामला देखने में आया था ,लकिन यह माला रूका नहीं बढ़ता ही जा रहा है। जीका एक वेक्टर जनित बीमारी है जिसका संक्रमण मच्छरों के द्वारा फैलता है। कृपया इस संक्रमण को रोकने हेतु निम्न बचाव निर्देशों का अनुपालन करने का कष्ट करें। पानी भरा न रखे ,कूलर, टंकी आदि में पानी ना भरा रखे। दिन में पूरे कपडे पहने जिससे तन ढका रहे। अगर तेज़ बुखार ,सर दर्द ,शरीर के जोड़ो में दर्द हो और लाल चक्कते हो तो तुरंत अस्पताल जाये। @फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply