कानपुर में पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, दो लोग गंभीर रूप से झुलसे, सेना मौके पर

 

कानपुर के कलेक्टरगंज थाना क्षेत्र में स्थित लकी होटल के पास गुण मंडी में बनी पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है। आग कितनी भयानक है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इमारत आग के गोले की तरह नजर आ रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सेना भी मौके पर पहुंची है।
बताया जा रहा है कि इमारत की ऊपरी मंजिल में कई परिवार रहते हैं, जो अभी भी फंसे हुए हैं। जिनमें से कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकला लिया गया है। हालांकि दो लोगों के झुलसने की जानकारी मिल रही है, जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। इस इमारत के निचली मंजली में प्लास्टिक का गोदाम है, जिसकी वजह से आग पर काबू पाने में दिक्कत आ रही है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

कलक्टरगंज के अन्तर्गत चावलमंडी स्थित पाँच मंजिला इमारत के नीचे के दो फ्लोर में भयंकर आग लगने की सूचना पर रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया। यहां पाँच मंजिला इमारत में फंसे तीसरे तल से पाँच लोग जिनमें उर्मिला मिश्रा पत्नी स्व0 प्रभाकर दयाल मिश्रा उम्र लगभग 70वर्ष, अनुराग मिश्रा पुत्र स्व0 प्रभाकर दयाल मिश्रा उम्र लगभग 40वर्ष, शशी मिश्रा पत्नी अनुराग मिश्रा उम्र लगभग 36वर्ष , श्रेया मिश्रा पुत्री अनुराग मिश्रा उम्र लगभग 05वर्ष, विनायक मिश्रा पुत्र अनुराग मिश्रा उम्र लगभग 2वर्ष को सुरक्षित निकाला गया।

वहीं चौथी मंजिल में फंसे लोगो में निशा मिश्रा पत्नी सत्येन्द्र मिश्रा , अनुष्का मिश्रा पुत्री सत्येन्द्र मिश्रा सहित इमारत में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

कानपुर से कृष्ण मोहन गुप्ता की रिपोर्ट