काबुल : भारतीय राजदूत के घर के अहाते में गिरा रॉकेट, सभी सुरक्षित

नई दिल्ली: एक ग्रेनेड मंगलवार दोपहर को काबुल में भारतीय राजदूत के रिहायशी कंपाउंड इंडिया हाउस में गिरा. इंडिया हाउस के टेनिस कोर्ट में गिरने के बाद इसमें विस्‍फोट हो गया. उच्‍च पदस्‍थ सूत्रों के मुताबिक विस्‍फोट के बाद किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. इंडिया हाउस बेहद सुरक्षित माना जाता है. यहां भारी सुरक्षा रहती है और इसकी चारों तरफ से किलेबंदी रहती है. इसके पास में कई दूतावास हैं और पास में नाटो का स्‍थानीय हेडक्‍वार्टर भी है. यह घटना ऐसे वक्‍त हुई है जब काबुल में अंतरराष्‍ट्रीय कांफ्रेंस आयोजित हो रही है. इसमें 27 देशों और अंतरराष्‍ट्रीय संगठनों के वरिष्‍ठ अधिकारी शिरकत कर रहे हैं.

read more- NDTV

Be the first to comment

Leave a Reply