किसान आंदोलन: CM बोले- शांति के लिए करूंगा उपवास

मध्यप्रदेश मे किसानों का आंदोलन जारी है। शुक्रवार को प्रदेश के मुखिया शिवराज ने किसानों के मुद्दे को मीडिया से चर्चा की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश मे जब जब किसान पर संकट आया मैं वल्लभ भवन (मंत्रालय) में नहीं बैठा, किसानों के बीच गया।

सरकार उत्पादन की लागत व विपणन आयोग का गठन कर समस्या सुलझाएँगे। जनता को सुरक्षा देना मेंरा राजधर्म है।

कुछ लोगों ने आंदोलन को हिंसक बना दिया है। बच्चों को पत्थर थमा दिए हैं। हम उपद्रवियों से सख्ती से निपटेंगे।

10 जून को 11 बजे भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर चर्चा के लिए बैठूंगा।

जब तक शांति नहीं तब तक उपवास रखुंग। जिसको भी परेशानी हो आए और चर्चा करे।सभी बैठक भी यही होगी।

read more- Haribhoomi

Be the first to comment

Leave a Reply