कृषि बिल पर में विपक्ष का हंगामा

बीते मानसून सत्र राज्यसभा में कृषि बिल पर में विपक्ष का हंगामा हुआ ,राज्य सभा में कृषि से जुड़े दो अहम बिल का विरोध करते हुए विपक्ष के माननीयो मर्यादा ताक में रख कर माइक तोड़े और रूल बुक फाड़ी,इन सब के बीच भी दोनों बिल धवनि मत से पारित हुए,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले-ये चरित्र शर्मनाक,जो हुआ,वैसा कभी नहीं देखा,संसद के सत्र के आठवे वें दिन सभापति ने राज्यसभा में कृषि विधेयक पर चर्चा के दौरान हंगामा करने वाले आठ सांसदों को निलंबित कर दिया,जिसमें डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह,राजू सातव,केके रागेश,रिपुन बोरा,डोला सेन,सैय्यद नजीर हुसैन और एलमरान करीम का नाम शामिल थे ,निलंबित सांसद बहार धरने पर बैठ गए थे,वही राज्य सभा में चल रहे मानसून सेशन में कृषि बिल को लेकर कुछ सांसदों ने अमर्यादित आचारण सत्र में किया था इस बात से आहत होकर उपसभापति हरिवंश एक दिन के उपवास पर बैठें,हरिवंश ने सभापति राज्यसभा व उप राष्ट्पति को पत्र लिखा था@फोर्थ इंडिया न्यूज़