केंद्रीय कर्मचारियों के 196 भत्‍तों में कटौती, अब नहीं मिलेंगे साबुन और बाल कटाने के पैसे

सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के 196 भत्‍तों में बदलाव किया है. इसके तहत अब परिवार नियोजन, हेयर कटिंग, टॉयलेट सॉप और डाइट जैसे भत्‍तों को समाप्‍त कर दिया है. साथ ही कैबिनेट सचिव को हर महीने मिलने वाली मनोरंजन राशि को भी खत्‍म कर दिया गया है.

एक अधिकारी ने बताया कि वित्‍त सचिव अशोक लवासा की अध्‍यक्षता वाली भत्‍ता समिति की कई सिफारिशों को सरकार ने मान लिया. साथ ही सरकारी कर्मचारियों के कई लोगों को मिलने वाली छूट और आवंटन को समाप्‍त या बदल दिया गया है. अंतिम संस्‍कार और साइकल भत्‍ते को जारी रखा गया है और इनमें सुधार किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में 28 जून को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में भत्‍तों में बदलाव पर मुहर लगाई गई. इसके बाद छह जुलाई को औपचारिक रूप से आदेश जारी कर दिया गया

 

read more- NEWS18