कैटेगरी B, C और D को लेकर योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, 7वें वेतन का मिलेगा लाभ

लखनऊ: मंगलवार को यूपी कैबिनेट की बैठक में कई महतवपूर्ण फैसले लिए गए हैं। इन फैसलों में सबसे बड़ा फैसला समूह B, C व D पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू खत्म करने का रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

बैठक में इसके अलावा बिजली विभाग के 44 हजार कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के मुताबिक वेतन देने का फैसला लिया गया है। केंद्र सरकार की तर्ज पर यूपी सरकार ने भी समूह- B, C और D कर्मचारियों की भर्ती में इंटरव्यू की व्यवस्था खत्म करने का फैसला किया है।

अब समूह-B श्रेणी के अराजपत्रित कर्मचारियों, समूह-C और D श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती पूरी तरह लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगा दी गई। सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी दी।

 

Read More- PK