कैबिनेट में शामिल न होने पर नीतीश बोले- बिना वजह घसीटा गया JDU का नाम

मोदी कैबिनेट में फेरबदल के दौरान नीतीश की पार्टी जेडीयू के सुर्खियों में आने पर उन्होंने नाराजगी तजाई है। नीतीश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी पार्टी का नाम बिना वजह घसीटा गया है। नीतीश ने कहा कि उनसे बिना पूछे खबरें चल जाती है।
उन्होंने ये भी साफ कह दिया कि कैबिनेट में शामिल होने को लेकर कोई बात नहीं हुई थी, इसलिए जगह पाने का कोई सवाल ही नहीं बनता।

दरअसल, बिहार में महागठबंधन से नीतीश के अलग होने के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि जेडीयू को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। जेडीयू के किसी मेंबर के शामिल नहीं होने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने नीतीश पर जमकर निशाना साधा।

कैबिनेट में जगह और न्योता नहीं मिलने पर तंज कसते हुए लालू प्रसाद ने कहा नीतीश कुमार झुंड से अलग हुए उस बंदर की तरह हैं, जिसे कोई तवज्जो नहीं देता। लालू ने कहा कि नीतीश यहां से हमारा साथ छोड़ कर तो गये, दुख इसका है कि उनका दिल्ली वालों के साथ भी गुजारा नहीं हो रहा है।

Read More- AU