कैसा था भारत का पहला आम चुनाव?

आज़ाद भारत का पहला आम चुनाव साल 1952 में कराया गया था. ये वो लम्हा था जब उम्मीदों और आकांक्षाओं से भरे लोगों ने पहली बार अपने वोट की ताक़त का इस्तेमाल कर अपने जन प्रतिनिधियों का चुनाव किया.

तब से आज तक पीढ़ियां बदल गई हैं और मतदान पेटियों का स्थान ईवीएम मशीनों ने ले लिया है. लेकिन इतने विशाल देश में हुए उस पहले चुनाव का माहौल कैसा था.

कितने दलों ने उसमें हिस्सा लिया था और लोगों के चेहरे पर वोट डालने का रोमांच कैसा था उसकी एक्सक्लूसिव तस्वीरें ह्म आपको दिखाएंगे.

इस बारे में हमने डेटा नेट के डायरेक्टर आर के ठुकराल से बात की जिन्होंने भारत के पहले चुनाव के बारे में कई ख़ास बातें हमें बताईं.