कोरोना,महारष्ट्र और केरल नए मरीजों की संख्या बढ़ी

कोरोना के महारष्ट्र और केरल में नए मरीजों की संख्या बढ़ी है। 1 3 मार्च 08:00 सुबह को ठीक होने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र 11344 और इसके बाद केरल 3377 हैं और देश में अब तक कुल 2,02,022 एक्टिव कोरोना केस हैं। 13 मार्च को देश में अब तक कोरोना से 1,58,446 जान गंवाई है,वैक्सीन 2,82,18,457 लोगो को लग चुकी है,कोरोना कहर से नागपुर के बाद अकोला में लॉकडाउन और पुणे में नाइट कर्फ्यू ,31 मार्च तक स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे रात,महाराष्ट्र सरकार ने परभानी जिले में 12 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है और होटल और बार रात दस बजे से सुबह छह बजे तक बंद रहेंगे@फोर्थ इंडिया न्यूज़