कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लेकर सरकार अलर्ट

नयी दिल्ली,18 जुलाई 2021,कोरोना महामारी की देश में दूसरी लहर थमी है।वही सरकार परेशान है कि अगर तीसरी लहर कोरोना संक्रमण तीव्रता बढ़ी तो देश में गंभीर चुनौतियां फिर खड़ी हो सकती है।देश में कोरोना के दैनिक मामलों में अभी ठहराव नहीं है। केरल और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोरोना वायरस का कहर जारी है। नए कोरोना मरीज देश में बीते 24 घंटे में 41,157 मिले हैं और 518 कोरोना पोस्टिव की संक्रमण से मौत हुई है। शनिवार को देश में 38,112 नए केस थे और 560 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई थी। केंद्र सरकार ने उन राज्यों को अलर्ट कर दिया जहा तीसरी लहर का खतरा ज्यादा दिख रहा है ,वेक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है, ,वैक्सीन की किल्लत भी न हो सरकार का ध्यान इस तरफ भी है।
देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 40.49 करोड़ डोज लगाई गई हैं।अब तक पूरे देश में कुल 3,02,69,796 मरीज स्वस्थ हुये और कवरी दर बढ़कर 97.31 प्रतिशत हुआ।पिछले 24 घंटों के दौरान 42,004 मरीज ठीक हुए वही भारत में पिछले 24 घंटों में 41,157 नए मामले सामने आए हैं।भारत में सक्रिय मामले वर्तमान में 4,22,660 हैं और सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.36 % हैं। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 5% से नीचे बनी हुई है, वर्तमान में 2.08 % है,दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.13%, लगातार 27वें दिन भी 3% से कम जांच क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई – कुल 44.39 करोड़ नमूनों की जांच की गई है।@फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply