कड़ कड़ाती ठंड के चलते गरीब कुष्ट रोगियों व गरीब परिवारों को बाँटे कंम्बल

 

देहरादून (विष्णु तिवारी ) सितारगंज तहसील में अधिक कड़ कड़ाती ठंड (सर्दी) होने के चलते एस०डी०एम०विनोद कुमार ने गरीब कुष्ट रोगियों को कंम्बल बाँटे। वही तहसीलदार सितारगंज शेर सिंह ने नानकमत्ता में पहुँच चिन्हित गरीब परिवारों को कंम्बल बाँटे। वही एस०डी०एम०सितारगंज ने कहा कि क्षेत्र में अधिक ठंड पड़ने से परेशान गरीब परिवारों को चिन्हित किया गया है। इसी के चलते खटीमा कुष्ट रोग आश्रम की छः महिलाओ को कम्बल प्रशासन द्वारा बाँटे गए है। वही चिन्हित गरीब परिवार के लोगों को कंम्बल बाँटे जा रहे है। जिससे गरीब परिवार ठंड से बच सके। वही नानकमत्ता में भी कई गरीब परिवार चिन्हित किये गए है।